Wed. May 14th, 2025

MP में मानसून की राहत:भोपाल समेत प्रदेश के सभी संभाग में 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना, पचमढ़ी में 79 MM गिरा पानी

मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सा में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत प्रदेश सभी संभाग में अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में 79 MM पानी गिरा।

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि साउथ गुजरात और वेस्ट यूपी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही 23 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इससे प्रदेश में नमी आ रही है। इसके कारण ही पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। शाह ने बताया कि 25 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। शाह ने कहा कि भोपाल में भी बादल नीचे आ गए है, इसलिए यहां पर भी अच्छी बारिश होने की संभावना बढ़ गई है।

24 घंटे में यहां हुई बारिश
प्रदेश में 24 घंटे में कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश दर्ज की। इसमें पचमढ़ी में 79.0 MM, दतिया में 50.8 MM, सतना में 48.4 MM, बैतूल में 54.0 MM, खंडवा में 46.0 MM, नौगांव में 41.8 MM, धार में 34.3 MM, टीकमगढ़ में 31.0MM, खजुराहो में 25.4 MM, इंदौर में 23.6 MM, उमरिया में 14.2 MM, जबलपुर में 9.1 MM, नरसिंगपुर में 11.0 MM, दमोह में 9.0 MM, उज्जैन में 9.0 MM, ग्वालियर में 5.6 MM, रीवा में 5.4 MM, मंडला में 5.0 MM, रतलाम में 5.0 MM, छिदवाड़ा में 4.0 MM, होशंगाबाद में 3.2 MM, श्योपुरकलां में 3.0 MM, सागर में 2.6 MM, मलाजखंड में 2.2 MM, सीधी में 1.6 MM, रायसेन में 0.6 MM, शाजापुर में 0.4 MM, भोपाल में 0.3 MM और गुना में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *