हड़ताल:बे-बस होंगे 50 हजार मुसाफिर आज नहीं चलेंगी निजी बसें

बीकानेर प्रदेश के प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एक साल का टैक्स माफ करने और किराए में बढ़ाेतरी करने की मांग काे लेकर गुरुवार काे बसाें का संचालन पूरी तरह से बंद रखेंगे। इसमें बीकानेर बस ऑपरेटर्स एसाेसिएशन भी शामिल हाेगा। हड़ताल के चलते बीकानेर जिले में ग्रामीण, लाेक परिवहन, प्राइवेट व नाइट रूट पर चलने वाली करीब एक हजार बसें प्रभावित हाेगी।
प्राइवेट बसाें के नहीं चलने से करीब 50 हजार से ज्यादा यात्रियाें काे मजबूरन राेडवेज, निजी वाहन, टैक्सी व ट्रेनाें में सफर करना पड़ेगा। एसाेसिएशन के अध्यक्ष समुंद्रसिंह राठाैड़ ने बताया कि राज्य सरकार अगर राेडवेज की तरह प्राइवेट बस ऑपरेटर्स काे सब्सिडी दे ताे किराया बढ़ाने की जरूरत नहीं है।