Mon. Apr 28th, 2025

यामाहा FZ25 नया एडिशन:कंपनी ने FZ25 मॉन्सटर एनर्जी को भारत में उतारा, पुराने वैरिएंट से ज्यादा अट्रैक्टिव; 250cc का इंजन मिलेगा

यामाहा मोटर इंडिया ने यामाहा FZ25 का नया मोटो GP एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे मोटर इंडिया ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ अभियान के तहत लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपए तय की गई है। कंपनी ने कहा है कि उसकी इस क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर बाइक के नए एडिशन को लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यूनिट्स के बारे में जानकारी नहीं दी है।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा, “द कॉल ऑफ द ब्लू की भावना यामाहा के रेसिंग डीएनए से पैदा हुई है। इस साल मोटो जीपी में हमारा प्रदर्शन असाधारण रहा है। अब तक हम तीनों स्टैंडिंग – टीम, कंस्ट्रक्टर और राइडर में नंबर 1 पर हैं। हम भारतीय ग्राहकों के लिए एफजेड 25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च कर रहे हैं।”

यामाहा FZ25 GP एडिशन के स्पेसिफिकेशन

  • मोटो जीपी वैरिएंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। नया FZ25 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन जुलाई 2021 के आखिर तक भारत में उपलब्ध होगा।​​​​​​​ यामाहा FZ25 के इस स्पेशल एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटोजीपी की ब्रांडिंग दी गई है।
  • कंपनी ने बाइक के टैंक और साइड पैनल पर मॉन्स्टर एनर्जी डिकल्स लगाए गए हैं, जिससे इसका लुक काफी अट्रेक्टिव लगता है। नए बाइक में एक मल्टी-फंक्शन नेविगेशन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लास-डी बीआई फंक्शनल LED हेडलाइट, LED डे टाइम रनिंग लैंप शामिल हैं।
  • बाइक में 249cc एयर कूल्ड, SOHC, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000 rpm पर 20.8 PS का अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *