लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग समूह ग सेवा को लेकर update जारी किया है , आप भी पढ़िए

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग समूह ग सेवा को लेकर विज्ञप्ति जारी की है इसके तहत स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावे उनके मूल अभी लोगों से मिलान करते हुए स्क्रूटनी का कार्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार में निम्नलिखित कार्यक्रम अनुसार किया जाना प्रस्तावित है जिससे विज्ञापन किस करता अनुसार अभ्यर्थी की अहर्ता की जांच की जा सके आयोग ने विषय वार और कितने अभ्यर्थियों कोष में शामिल किया गया है उन तमाम बातों को सामने रखा है किस तिथि में यह होगा उसके बारे में भी जानकारी दी गई है