रतलाम जिले में सामान्य से कम बारिश:रतलाम में जुलाई के 22 दिनों में महज 4 इंच बारिश, पिछले वर्ष की तुलना में जिले में 3 इंच कम हुई बारिश
लंबे समय तक बारिश की खेंच के बाद रतलाम जिले में एक बार फिर बारिश का दौर तो शुरू हुआ है लेकिन रुक-रुक कर हो रही खंड वर्षा से जिले के कुछ क्षेत्रों में अब भी बारिश का इंतजार बना हुआ है। बीते 4 दिनों में में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं कई क्षेत्रों में बारिश ना के बराबर हुई है। जिसकी वजह से फसलों की बुवाई कर चुके किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। रतलाम जिले में अब तक कुल 9.25 इंच बारिश हुई है। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3 इंच कम है। वहीं जुलाई के महीने में अब तक जिले में मात्र 4 इंच वर्षा दर्ज की गई है।
रतलाम जिले के जावरा और बाजना ब्लॉक में 6 इंच बारिश का अंतर
रतलाम जिले में इस वर्ष अब तक कुल 9.25 इंच बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 4 इंच कम है। वही खंड वर्षा की वजह से रतलाम जिले के जावरा और बाजना ब्लॉक में अब तक हुई बारिश का अंतर करीब 6 इंच है। बारिश की लंबी खेंच के बाद एक बार फिर से जिले में बारिश का दौर जरूर शुरू हुआ है लेकिन जिले के अधिकांश क्षेत्रों में अब झमाझम बारिश का इंतजार बना हुआ है।
जुलाई के आखिरी हफ्ते में झमाझम बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने क्या आसार बने हुए हैं। हालांकि इससे पूर्व मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में बारिश नहीं हुई है।