Tue. Apr 29th, 2025

जोधपुर में 26 जुलाई को नहीं आएगा पानी:प्रमुख जलाशयों में पानी एकत्र करने के लिए जलदाय विभाग एक दिन नहीं करेगा जलापूर्ति

जोधपुर शहर में 26 जुलाई को जलापूर्ति नहीं होगी। जलदाय विभाग शहर के प्रमुख जलाशयों कायलाना, तखतसागर व सूरपुरा बांध में जल स्तर को बरकरार रखने के लिए रखरखाव के नाम पर पंद्रह दिन में एक बार जलापूर्ति रोकता है। उस कड़ी में इस बार फिर 26 जुलाई को शहर में पानी नहीं आएगा।

जलदाय विभाग के अनुसार 25 जुलाई की रात 8 बजे से 26 की रात 8 बजे तक कायलाना पम्प हाउस पर पेयजल सप्लाई बाधित रहे गा। साथ ही सुरपुरा फिल्टर हाउस तथा 25 जुलाई को रात्रि 12 बजे से 26 की रात्रि 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस व तखत सागर फिल्टर हाउस एवं 26 जुलाई की प्रातः 8 बजे से 27 जुलाई की प्रातः 8 बजे तक झालामण्ड फिल्टर हाउस पर अति आवश्यक रखरखाव एव सफाई के कारण जोधपुर शहरी पेयजल वितरण संबंधित सभी क्षेत्रो में 26 जुलाई को जलापूर्ति बाधित रहेगी।

अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल ने बताया कि जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों में 26 जुलाई को होने वाली जलापूर्ति 27 को तथा 27 जुलाई को होने वाली जल आपूर्ति 28 जुलाई को की जाएगी। इस अवधि में शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयों एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में उनकी आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति की जाएगी। झालामण्ड फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में 26 जुलाई को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 27 को की जाने वाली जलापूर्ति 28 को एवं 28 को की जाने वाली जल आपूर्ति 29 जुलाई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *