Fri. May 2nd, 2025

पचमढ़ी में बादलों की सैर:बारिश में पचमढ़ी के माैसम का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं, रिमझिम बारिश में जुटे 5 हजार सैलानी

बारिश में पचमढ़ी के माैसम का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। लगातार बारिश के दाैरान पचमढ़ी में बादल जमीन पर उतर आए हैं। यहां घना काेहरा भी है। पचमढ़ी में रिमझिम बारिश भी लगातार हाे रही है। पचमढ़ी की वादियाें में लम्हे बिताने के लिए यहां परिवार और जीवनसाथी के साथ लाेग पहुंंचे हैं।

पचमढ़ी: दाे दिन के अवकाश के कारण भीड़

5 हजार से ज्यादा पर्यटक हैं।

  • शनिवार-रविवार काे अवकाश होने से भीड़ रहेगी।
  • हाेटलें फुल हैं। देश सहित विदेशों से पर्यटक आते हैं।

बारिश में उतर आते हैं बादल : 1067 मीटर की ऊँचाई पर स्थित पचमढ़ी शहर प्राकृतिक सुंदरता के कारण सतपुड़ा की रानी कहलाता है। यहां बारिश के दिनों में बादल जमीन पर उतर आते हैं। हालांकि पचमढ़ी से 2 से 3 किमी नीचे उतरते ही बादल नहीं थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *