ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का मार्च पास्ट, पीएम मोदी ने भी तालियां बजाकर किया स्वागत
टोक्यो । खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के 19 खिलाड़ियों और 6 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल मार्चपास्ट में 21वें नंबर पर उतरा। बॉक्सर मेरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने तिरंगा झंडा लेकर अपने दल का नेतृत्व किया। एक साल की देरी से हो रहे टोक्यो ओलंपिक को लेकर सभी को भारतीय दल से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। इस बार 205 देशों से 11 हजार एथलीट्स इसमें शामिल हो रहे हैं। इस बार भारत के 127 खिलाड़ी 84 मेडल इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं।
जब मैरीकॉम-मनप्रीत सिंह भारतीय दल की अगुवाई करते हुए मार्च पास्ट कर रहे थे, तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया और हौसला बढ़ाया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वालों में अनुराग ठाकुर, कर्णम मल्लेश्वरी जैसे लोग भी शामिल थे।
ओपनिंग सेरेमनी के समापन के साथ ही आधिकारिक रुप से ओलंपिक गेम्स की शुरुआत हो गई है। 17 दिनों तक चलने वाले टोक्यो ओलंपिक में 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे. टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है, इससे पहले उसने 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था. बता दें कि