Fri. May 2nd, 2025

कचरे से खाद बनाकर बेचा:वेस्ट मटेरियल से तैयार किया बगीचा, बनाया झरना और पाॅथ-वे

देश को स्वच्छ बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इसे जिले की पिपलियामंडी नगर परिषद बखूबी निभा रही है। नप ने 2 साल में कचरे काे कम्पोस्ट कर खाद बनाया। इससे होने वाली आय एवं वेस्ट बिल्डिंग मटेरियल से आकर्षक बगीचे का निर्माण कर दिया। साढ़े तीन हेक्टेयर में फैले कचरे की जगह के पास एक हिस्से में सुंदर बगीचा तैयार है। नप अधिकारियों व कर्मचारियों की लगन से ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे ने सुंदर बगीचे का रूप ले लिया है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नप ने कचरे से खाद बनाकर बेचा और इससे हुई आय से बगीचे का निर्माण किया। पिपलियामंडी सीएमओ गरिमा पाटीदार ने बताया कि पिपलियामंडी में 2019 में जब पद संभाला था तो ट्रेंचिंग ग्राउंड के 5 हेक्टेयर के एरिये में कचरा फैला था। 2 साल में टीम के सहयोग से 13 साल से जमा 5 हजार टन कचरे का सदुपयोग कर इससे बगीचे के रूप में परिवर्तित कर लिया। पहले साल संसाधन व व्यवस्था तैयार कर कचरे को अलग-अलग करने के साथ खाद तैयार किया। इसके बाद दूसरे साल खाद बेचा। इससे 1 लाख 40 हजार रुपए की आय हुई। सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में राेज 1.6 टन कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड में एकत्र हाे रहा है। इसमें 1 टन सूखा तथा 0.6 टन गीला है। सूखे कचरे काे वार्षिक टेंडर के आधार पर बेचा जाता है। इस साल सूखे कचरे से 90 हजार रुपए मिले। गीले कचरे से खाद बनाया जा रहा है।

इसको किसानों को बेचा जाता है। इससे भी वित्तीय वर्ष में 50 हजार रुपए मिले हैं। इसमें सीएमओ के साथ सब इंजीनियर राजेश उपाध्याय, ट्रेंचिंग ग्राउंड इंचार्ज मुकेश राठौर व टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

पिपलियामंडी नप ने कचरे से खाद बनाकर एक साल में 1 लाख 40 हजार रुपए जुटाए

अन्य कार्य जल्द होंगे पूर्ण – ट्रेंचिग ग्राउंड में बगीचा लगभग पूरा बनकर तैयार है लेकिन इसमें विद्युतीकरण, माली प्रबंध सहित कुछ कार्य बाकी हैं। सीएमओ ने बताया कि ये भी जल्द पूरे किए जाएंगे। कचरे से होने वाली आय को बगीचे के निर्माण में ही लगाया जा रहा है। इसके लिए शासन से विशेष रूप से कोई मदद नहीं ली है।

वित्तमंत्री देवड़ा ने की सराहना – पिछले दिनों वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में बने बगीचे का निरीक्षण किया। देवड़ा ने कहा कि कचरे से सुंदर स्थान बनाकर बहुत ही सराहनीय कार्य है। नगर की गंदगी से आकर्षक स्थान बनाना अनूठा प्रयास है। देवड़ा ने विधायक निधि से हरसंभव प्रयास करने के आश्वासन के साथ टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *