Thu. May 1st, 2025

ताकि मिल सके रोजगार:12वीं पास करने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने छोड़ दी पढ़ाई, उनके लिए भोपाल के 4 विवि ने शुरू किए 100 से अधिक जॉब ओरिएंटेड कोर्स

प्रदेश में जिन युवाओं ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी, उनके लिए नए दौर के हिसाब से राजधानी के 4 विवि ने करीब 100 कोर्स तैयार किए हैं। यह कोर्स कोरोना के बाद बदले हालात के हिसाब से तैयार किए गए हैं। ताकि डिग्री पूरी करने के बाद आसानी से रोजगार मिल सके।

इनमें हेल्थ, हॉस्पिटेलिटी और आपदा प्रबंधन के कोर्स मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके अलावा ऑफिस मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, बेसिक कम्प्युटर, लैग्वेज स्किल और बिजनेस एनालिटिक जैसे जॉब ओरिंएटेड कोर्स भी है। विवि के साथ आईटीआई ने भी अपने कोर्सेस की संख्या बढ़ा दी है। 50 फीसदी स्टूडेंट लंबी अवधि वाले कोर्स करने के साथ 6 या 12 माह का सर्टिफिकेट कोर्स करके रोजगार चाहते हैं।

भोज विवि – कुल 40 डिस्टेंस कोर्स हैं। इनमें स्नातक के लिए डिप्लाेमा कोर्स टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट 1 से 3 साल, हैरिटेज मैनेजमेंट 1 से 3 साल, कंपनी सेक्रेटरीशिप 1 से 3 साल, डिजास्टर मैनेजमेंट 1 से 3 साल और डायटेटिक्स और चिकित्सय पोषण प्रमुख है। इनके अलावा वहीं पीजी में हेल्थ मैनेजमेंट 1 से 3 वर्ष, 12वीं पास के लिए 1 साल का न्यूट्रीशन एंड हेल्थ एजुकेशन, 6 माह का रुरल डवलपमेंट कोर्स और सर्विस टीचर मुख्य हैं।

हिन्दी विवि – कुल 92 कोर्सेस हैं। इनमें 12वीं पास के लिए दर्जन भर रोजगार परक कोर्स शुरू किए गए हैं। अवधि 3 से 12 माह है। इनमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक वर्ष, योग शिक्षक प्रशिक्षण 3 व 6 माह, पंचकर्म टेक्नीशियन 1 वर्ष, पंचकर्म 6 व 3 माह, पर्यटन प्रबंधन एवं तीर्थटन 1 वर्ष, जैविक कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रबंधन 1 वर्ष, वेब डिजाइनिंग 6 माह, 3डी एनीमेशन 6 माह, इंटीरियर डिजाइन 6 माह, मशरुम उत्पादन तकनीक 1 वर्ष प्रमुख हैं।

इग्नू यूनिवर्सिटी – यहां सभी कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम के तहत किए जा सकते हैं। इनमें 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स लाइब्रेरी एंड इंफॉरर्मेशन साइंस, मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मोबाइल एप्लीकेशन डवलपमेंट, न्यूट्रीशन एंड चाइल्ड, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लेब्रोरेटरी टेक्नीक, कम्युनिटी हेल्थ, डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड हेल्थ एजुकेशन प्रमुख रूप से पसंद किए जा रहे हैं।

बरकतउल्ला विवि – यहां नियमित कोर्स अधिक हैं, लेकिन योगा के पांच कोर्स खासे पापुलर हैं। इनमें स्नातक के बाद योगा साइंस, पीजी डिप्लोमा योगा साइंस, योगा थैरेपी, पीजी डिप्लोमा इन स्ट्रेस मैनेजमेंट और 12वीं के लिए योगिक साइंस प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *