ऑरेंज अलर्ट:24 घंटे की बारिश से टूटा पिछले साल का रिकाॅर्ड, 15 मिमी ज्यादा हुई बारिश

रायसेन दिनों से लोग बारिश को तरस रहे थे अब जिले भर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। 24 घंटे में हुई हुई 49.3 मिमी बारिश के साथ ही पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है। जहां पर हम बारिश से पिछड़ रहे थे, अब पिछले साल से 15 मिमी ज्यादा बारिश हो गई है अर्थात बारिश का आंकड़ा 421 मिमी पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल अब तक 406 मिमी ही बारिश हुई थी। इस बारिश के साथ ही खेतों में बनाए गए धान के गढ़े फिर से भर गए हैं और किसानों ने उनमें धान की रोपाई भी प्रारंभ कर दी है।
दो दिन में करीब 25 फीसदी किसानों ने धान खेतों में लगवा ली है । जिले भर में 3 लाख 86 हेक्टेयर क्षेत्र में बोवनी होना है, जिसमें से अब तक 70 फीसदी किसान अपनी बोवनी बोरी कर चुके है। शेष बची 30 फीसदी बोवनी के लिए किसान खेतों में पहुंच गए है और वे धान को अपने गढ़ों में लगवा रहे है, क्योंकि धान लगाने का यह सप्ताह ही शेष बचा है ।
धान की रोपाई में जुटे किसान… क्योंकि बोवनी के लिए यह सप्ताह ही शेष
बारिश होने से मौसम हुआ ठंडा तो वहीं सर्दी-खांसी के बढ़ गए मरीज
जिले भर में तीन दिन से बारिश का दौर चल रहा है, कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश हो रही है । बारिश का दौर प्रारंभ होने से अब मौसम भी ठंडा हो गया है । दिन का पारा29.6 डिग्री और रात का पारा 22.6 डिग्री पर आ गया है । मौसम के बदलाव से सर्दी- खांसी और बुखार के मरीज भी अचानक बढ़ गए है, ऐसे मरीज अपना इलाज करवाने के लिए डाक्टरों के पास पहुंचने लगे है ।

नदियों में भी बढ़ने लगा पानी
तीन दिन पहले तक जहां नदियों की धार टूट रही थी, अब फिर से उनका जल स्तर बढ़ने लगा है। बेतवा, नर्मदा, बीना, घोघरा सहित अन्य नदियों में अब तेजी से पानी बढ़ रहा है । बेगमगंज और गैरतगंज के पास से निकली बीना नदी तो कई स्थानों पर पुल के ऊपर तक आ चुकी है। एक दिन पहले बेगमगंज- ग्यारसपुर मार्ग बीना नदी के उफान पर आने से बंद हो गया था, जो सुबह नदी के उतरने से फिर से चालू हो गया है।
मौसम में आगे क्याः तीन दिन तक 100 मिमी तेज बारिश होने के आसार
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि रायसेन और उसके आसपास के क्षेत्र में तीन दिन तक करीब 100 मिमी बारिश रोजाना होने के आसार है। इस कारण जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।