वेदर अपडेट:6 साल बाद पहले सावन सोमवार पर सबसे ज्यादा पौन इंच बरस गया पानी
भोपाल शहर में सोमवार को भी सुबह से रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही। सुबह 11 बजे तक शहर में एक साथ फुहारें पड़ी, जो कुछ देर बाद थम गई। दोपहर में फिर रिमझिम बारिश होने लगी, फिर शाम को रफ्तार तेज हो गई। रात 8:30 बजे तक करीब पौन इंच (18.7 मिमी) बारिश दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक यह पिछले 6 साल में पहले सावन सोमवार की सबसे ज्यादा बारिश है। 2016 व 2018 में पहले सावन सोमवार को एक बूंद भी पानी नहीं बरसा था। सुबह बादलों की ऊंचाई सिर्फ 80 मीटर थी, जो इस सीजन में सबसे कम है। इधर, इंडिगो की दिल्ली-भोपाल मॉर्निंग फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट करना पड़ा।