मास्क लगाना अनिवार्य:स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जैसलमेर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त जैसलमेर जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इससे संबंधित कार्यक्रमों में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में एडीएम हरिसिंह मीना ने सोमवार को आयोजित तैयारी बैठक में सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने जिले के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह से संबंधित सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों का गंभीरता से समयबद्ध निर्वहन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी नागरिकों के लिए कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के लिए थर्मल तथा हैंड सैनेटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, एएसपी विपिन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अर्चना व्यास, उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी, लोक सेवाएं सहायक निदेशक अशोक कुमार व नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।