जयपुर में 15 दिन बाद अच्छी बारिश:आधे घंटे की बरसात में दरिया बन गईं राजधानी की सड़कें, कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी; नाहरगढ़ की पहाड़ियों से बहने लगा झरना
तेज गर्मी और उमस से बेहाल जयपुरवासियों को सोमवार देर शाम हुई तेज बारिश से राहत मिली। इससे पहले 11 जुलाई को जयपुर में तेज बारिश हुई थी। पूरे जयपुर में करीब 20 से 25 मिनट तक जमकर पानी बरसा। इस बीच, बिजली भी खूब गरजी। इससे लोग दहशत में भी थे। आधे घंटे की बारिश में ही सड़कें दरिया बन गईं। कई जगह घुटनों तक पानी भर गया, जिसके कारण दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई।
सावन के पहले सोमवार का स्वागत मानसून ने किया। लोग घर की छतों और खुली सड़कों पर निकल आए और तेज बारिश में भीगकर मानसून का आनंद लिया। जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ी पर तेज बारिश के बाद एकाएक झरना बहने लगा, जिसे देखकर लोग उत्साहित हो गए। चारदीवारी, जलमहल रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सीकर रोड, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, वैशाली सहित जयपुर शहर का अधिकांश इलाकों में खूब झमाझम हुई।
सड़कें लबालब
शहर में करीब सवा 6 बजे बारिश शुरू हुई। शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को परेशानी हुई। शहर में कई जगह सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। सीकर रोड ढेहर के बालाजी रोड पर करीब आधा फीट तक पानी भर गया, जिसे देखकर ऐसा लगा मानो यहां सड़क नहीं बल्कि तालाब हो।
11 जुलाई की आ गई याद
जयपुर में बारिश शुरू होते ही करीब 4 बार अलग-अलग तेज आवाज के साथ बिजली कड़की। लोग दहशत में आ गए। लोगों को 11 जुलाई को आमेर किले के सामने वाच टावर पर हुए हादसे की याद आ गई। आमेर में 11 जुलाई को दो बार बिजली गिरने से वहां 11 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
आधे घंटे में 47MM बारिश हुई
जयपुर में आधे घंटे में 47MM पानी बरसा। इसके अलावा चौंमू कस्बे में भी तेज बारिश के चलते 42MM बारिश दर्ज की गई। जयपुर कंट्रोल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, विद्याधर नगर सेक्टर एक ढहर के बालाजी रोड पर पानी भरने के बाद एक कार बंद हो गई। इस दौरान उसमें सवार व्यक्ति कार में ही फंस गया। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर गई और व्यक्ति को कार से सुरक्षित निकाला।