Sun. May 18th, 2025

बीकानेर के विधायकों का समय भी तय:कल 25 मिनट में जिले के तीन विधायक माकन के सामने रखेंगे बात, एक को सिर्फ 8 मिनट

कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच 29 जुलाई को राजस्थान के प्रभारी अजय माकन वापस जयपुर आ रहे हैं। पूरे दिन मिनट टू मिनट प्रदेश भर के विधायकों से बात करेंगे। बीकानेर के विधायकों का समय भी तय हो गया है। बीकानेर के दो मंत्री और एक विधायक दोपहर के खाने के बाद 3 से 3.25 के बीच मुलाकात करेंगे।

एक विधायक के हिस्से सिर्फ 8 मिनट आएंगे। इस दौरान माकन उनसे उनका पक्ष जानेंगे और विधायक अपनी बात रखेंगे। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल और सचिन पायलट गुट के विधायकों को महत्व देने का व्यू भी माकन विधायकों से पूछेंगे, किस विधायक को कौन सा महकमा दिया जाए।

इस पर भी बातचीत हो सकती है दूसरी ओर खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल के भी मंत्रिमंडल में आने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सबसे बड़ी वजह है कि मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के देहांत के बाद पश्चिमी राजस्थान में दलित लीडर के तौर पर अब गोविंद मेघवाल को देखा जा रहा है।

बीकानेर संभाग से गोविंद मेघवाल का नाम इसी तर्क के साथ आगे आ रहा है लेकिन सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि 1 जिले के तीनों ही विधायकों को मंत्री बनाना संभव है या नहीं। वह भी तब जब प्रदेश में करीब 40 विधायक मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *