Sat. Nov 23rd, 2024

मंत्रियों में तबादलों की रेस:मंत्रिमंडल बदलने की चर्चाओं के बीच तबादलाें की फाइल सरपट दौड़ी, अकेले शिक्षा विभाग में 20 हजार आवेदन

राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच मंत्रियाें ने तबादलाें की फाइलें सरपट दाैड़ पड़ी हैं। हर विभाग के मंत्रियाें की ओर से तेजी से कागज पूरे किए जा रहे हैं, जिससे किसी बदलाव के पहले चाहने वालाें काे मनचाहे स्थान पर पहुंचाया जा सके। मंत्रियाें के पास काम कराने काे लेकर भी उनके समर्थक सक्रिय है। काम कराने के लिए जयपुर पहुंच रहे है या जयपुर में ही कैंप कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग में 4 दिन में 450 ट्रांसफर, 3 हजार से ज्यादा पेंडिंग

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 4 दिन में साढ़े चार सौ ट्रांसफर किए गए। इनमें से 206 डाक्टरों, डेंटिस्ट और गाइनी डाक्टरों के ट्रांसफर ऑर्डर 26 जुलाई को निकाले गए। इसी तरह 163 नर्स ग्रेड प्रथम और नर्स ग्रेड द्वितीय के ट्रांसफर किए गए। उसी दिन 71 लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के ट्रांसफर किए गए। 7 नर्स ग्रेड द्वितीय के अलग से तबादला आदेश निकाले गए। 3 हजार से अधिक ट्रांसफर आवेदन पेंडिंग बताए जा रहे हैं।

शिक्षा विभाग : ऑनलाइन आवेदन तो ले लिए, अब सूचियां जारी होने का इंतजार

शिक्षा विभाग में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन तो ले लिए गए हैं। लेकिन अभी तक सूचियां जारी नहीं हुई है। विभाग को करीब तबादलों के लिए करीब 20 हजार आवेदन मिले हैं। विभाग के अधिकारी अब इन आवेदनों की स्क्रूटनी करेगा। इसके बाद तबादला सूचियां तैयार होगी। शिक्षकों को भी तबादला सूचियां जारी होने का इंतजार है।

तबादले पर चल रहा हाेमवर्क : उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कालेज शिक्षकाें के तबादलाें काे लेकर हाेमवर्क चल रहा है। इनकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है, लेकिन इस लिस्ट में दूसरे विभाग के एक मंत्री ज्यादा दखल दे रहे हैं। इसके कारण तबादले की लिस्ट तैयार हाेने में देर लग रही है। साथ ही शिक्षक संगठन के कुछ पदाधिकारी भी हस्तक्षेप कर रहे।

जलदाय, बिजली में सूचियों पर काम

तबादलों पर पाबंदी हटने के बाद जलदाय विभाग व सरकारी बिजली कंपनियों में ट्रांसफर के एक हजार से ज्यादा आवेदन आए है। आवेदन के बाद जलदाय विभाग में सचिवालय व जल भवन के स्तर पर तबादलों की कवायद हो रही है। विधायकों की डिजायरों को प्राथमिकता दी जा रही है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं के बाद तबादला सूची बनाने का काम हो रहा है, लेकिन यह सूचियां जारी होने का काम 5 अगस्त के बाद ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *