देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.51 प्रतिशत पहुंचा, नए मामलों में 13 हजार का उछाल
दिल्ली । कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे के बीच एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार से तुलना की जाए तो इन आंकड़ों में 13 हजार से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,99,436 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,336 मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,84,605 हो गई है। इस दौरान 640 और लोगों की मौत भी हुई है।
कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिकी और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। यहां अब तक कोरोना महामारी से 4,22,022 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के 97.39 प्रतिशत ठीक हो कर घर लौट रहे हैं।
सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही आए थे। इसके बाद यहां संक्रमण कम हुए है, लेकिन मुंबई जैसे महानगरों के कारण अभी भी यहां सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं और कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हो रही हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के अंदर 640 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। इसमें सबसे ज्यादा 254 मरीज महाराष्ट्र के थे। वहीं केरल में 156 और ओडिशा में 60 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 4,22,022 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 1,31,859, कर्नाटक में 36,437, तमिलनाडु में 33,966, दिल्ली में 25,046, उत्तर प्रदेश में 22,754 और पश्चिम बंगाल में18,095 लोगों की मौत हुई है।
पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 1.73 प्रतिशत था, जो कि बुधवार को बढ़कर 2.51 प्रतिशत हो गया, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में मंगलवार को 17 लाख 36 हजार 857 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 46 करोड़ 9 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं।
देश में कैसे बढ़े कोरोना के मामले
भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख पहुंची थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। जबकि चार मई 2021 को देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार हो गई थी।