जोधपुर में 2 दिन से रिमझिम जारी:पर्यटक माैसम का आनंद लेने पार्कों, पहाड़ों पर पहुंचे; कुल 64 एमएम पानी गिरा; पारा भी नीचे आया
जोधपुर में लगातार दूसरे दिन भी बादलों को डेरा रहा। शहर में कल से धीमी बारिश हो रही है। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। लगातार दूसरे दिन भी पर्यटक माैसम का आनंद लेने पार्कों, पहाड़ों पर पहुंचे। कुछ दिन पहले जहां गर्मी में कूलर ही फेल थे। वहां अब पंखा चलाने की ज़रुरत भी महसूस नहीं हो रही। जोधपुर में पिछले दो दिन 64 एमएम के करीब बरसात हो गई है। प्री मानसून को मिलाकर 88 एमएम तक बरसात हो चुकी है।
मौसम में घुली ठंडक से तापमान के अंतर को कम कर दिया है। गुरुवार को दिन में 25 डिग्री तापमान रहा। जो दोपहर तक बढ़कर 26 डिग्री तक ही पहुंचा। गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते जोधपुर में दो दिन से बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र से मानसून की सक्रियता ज्यादा बढ़ गई है। विभाग की मानें तो प्रदेश में इस बार औसत से कम बारिश हुई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में सबसे कम बारिश अभी हुई है।