यलो अलर्ट जारी… अब तक 52 सेमी बारिश दर्ज:अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना, लेकिन तेज नहीं
विदिशा जिले में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मानसून के लिए हवा का रुख दक्षिण-पश्चिम है। ऐसे में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग भी अभी 48 घंटे बारिश की ही संभावना जता रहा है। ऐसे में अभी तेज बारिश की संभावना कम है।
सीहोर के कृषि कॉलेज के मौसम सेवा केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि अभी 48 घंटे और ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान घने बादल छाए रहेंगे और हवा भी तेज चलेगी। वहीं जिले में अब तक 52 सेमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है। यह बारिश पिछले साल से अधिक है। पिछले साल अब तक 44.0 सेमी औसत बारिश दर्ज हुई थी।