Sat. Nov 2nd, 2024

मानसून फिर सक्रिय:आज से मानसून फिर एक्टिव, 3 जिलों में भारी बरसात के आसार

लगातार चार दिन बरसने के बाद 24 चाैबीस घंटे से सुस्त पड़ा मानसून शुक्रवार से फिर सक्रिय हाेगा। माैसम विभाग ने अजमेर सीकर और नागाैर में एक-दाे स्थानाें पर भारी से अति भारी बारिश हाेने का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकाें में बारिश का दाैर चलेगा लेकिन पश्चिमी इलाकाें में मानसून का प्रभाव अधिक रहने की संभावना है।

बंगाल में लो प्रेशर एरिया बनने से ऐसा हुआ
प. बंगाल के ऊपर लाे प्रेशर एरिया बनने से एक चक्रवाती तंत्र सक्रिय हाे रहा है, यह सिस्टम झारखंड़ और बिहार से हाेते हुए पश्चिमी ओर बढ़ेगा, इसका असर अगले 48 घंटे राजस्थान में देखने काे मिलेगा। इससे कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हाेने का अनुमान है।

दाे जिलाें में सामान्य से अधिक, 10 में सामान्य बारिश
प्रदेश में अब तक के मानसून में औसत से 21.4% कम है। 29 जुलाई तक औसत बारिश का आंकड़ा 236.81 मिमी है, हुई 186.50 मिमी। अब तक जैसलमेर और प्रतापगढ़ में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *