रूठा मानसून:43 दिन बाद सावन में रिमझिम अब तक जिले में सिर्फ 79 एमएम बरसा पानी
सावन के छह दिन बीते चुके हैं, लेकिन बाड़मेर में बारिश का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। पिछले दो दिन से रिमझिम बूंदों से ही संतोष करना पड़ रहा है। गुरुवार काे दिनभर घने बादल छाए रहे। जिले के कुछ इलाकों में मामूली बूंदाबांदी हुई। अन्य इलाके सूखे रहे।
लानीना के असर से मानसूनी हवा सक्रिय नहीं हा़े पा रही हैं। माैसम विभाग के अनुसार फिलहाल 31 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी। मानसून की बेरूखी के कारण जिले में सूखे का डर सताने लगा है। जिले में औसत 370 के मुकाबले अब तक सिर्फ 79 एमएम बारिश हुई है। अभी तक 50 फीसदी हिस्से में एक बार भी अच्छी बारिश नहीं हुई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया।