Fri. Nov 22nd, 2024

विद्यालय में पौधारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

उत्तराखंड रक्तदान सेवा समिति के सहयोग से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महेशपुरा में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। राजकीय इंटर कॉलेज गजरौला के प्रधानाचार्य एसएन सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर मौजूद पेड़-पौधे पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने का काम करते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिए धरा को हरा-भरा करना होगा। इस दौरान गुलमोहर, अमलतास, फाइकस, तुलसी, नीम, चंपा सहित40 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर एसके सिंह, सविता आर्य, सरिता रानी, प्रियंका पांडेय, कौशल सिंह, राधेश्याम सिंह, एस.कुमार मौजूद थे। काशीपुर के कॉलेज में पौधारोपण

जासं, काशीपुर : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज महुआखेड़ा गंज में प्रधानाचार्य बबली यादव की अगुवाई में शुक्रवार को औषधीय एवं फलदार पौधे लगाए गए। पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन की अपील की गई। इस दौरान दीप्ति, संगीता, नीलम, सासमीन, रीना, रामो, अंजू आदि मौजूद रहे। बाघ दिवस पर रोपे पौधे

संस, बाजपुर:विश्व बाघ दिवस पर ग्राम महेशपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को युवाओं ने पौधे रोप। शिक्षकों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान बाघों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कहा कि जंगलों को सुरक्षित रखना होगा। पेड़-पौधों की सुरक्षा करने पर ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी का अहसास सभी को हो चुका है। ऑक्सीजन का महत्व समझ आने पर अब हमें सामूहिक पहल कर सुधार लाना होगा। इस मौके पर कुनाल सैनी, रमेश दिवाकर, शक्ति कश्यप, अंकुर सागर,राहुल सैनी,रवि सैनी ,मोनू सागर,अजय सैनी,रमन सैनी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *