Sat. Nov 2nd, 2024

नागौर में लगी सावन की झड़ी:रेलवे ट्रैक पर आया पानी, मंडोर और मालानी सहित कई ट्रेनों का रुट बदला, निचले इलाकों में भरा पानी; हवा में ठंडक से मौसम हुआ सुहावना

नागौर जिले में सावन के मौसम में पिछले 3 दिन से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। इससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं शुक्रवार रात भर हुई बारिश के बाद कुचामन, मकराना, नावां और डीडवाना क्षेत्र में कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी का बहाव शुरू हो गया है, जिसके चलते कई जगहों पर ट्रैक के नीचे से मिटटी बहाव में बाह गई है। इसके चलते साम्भर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया और थोड़ी देर बाद इनका रुट परिवर्तित कर इन्हे चलाया जा रहा है।

नावां के समीप रेलवे ट्रेक के नीचे आया पानी का बहाव।
नावां के समीप रेलवे ट्रेक के नीचे आया पानी का बहाव।

पिछले दिनों से लोग तेज गर्मी से परेशान थे लेकिन अब रिमझिम बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं से गर्मी व उमस से राहत मिली। रेलवे ट्रेक पर पानी का बहाव शुरू होने व इसके चलते मिटटी का कटाव हो जाने के बाद रेलवे ने मंडोर सुपरफास्ट को फुलेरा से वाया अजमेर-जोधपुर, जोधपुर-इंदौर को डेगाना से वाया रतनगढ चुरू होते हुए जयपुर व मालानी को मकराना से वापस डेगाना भेजकर वाया चुरू-जयपुर भेजा गया है। इसके अलावा हाईकोर्ट सुपरफास्ट व सुरतगढ पैसेंजर को फुलेरा में रद्द कर दिया गया है।

बारिश के बाद मकराना में सड़को पर आया पानी।
बारिश के बाद मकराना में सड़को पर आया पानी।

जोधपुर मंडल के फुलेरा-मेड़ता रेलखंड के गुढा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आने से वाश आउट के बाद इन रेलसेवाओं को मार्ग परिवर्तित किया गया है।

  • गाडी संख्या 02448, जयपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09458, दिल्ली-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 08244, भगत की कोठी-बिलासपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04661, बाड़मेर-जम्मू तवी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़-रेवाडी होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 02459, जोधपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 06053, मदुरई-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04854, जोधपुर-वाराणसी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-मदार-जयपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04863, जोधपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी।

आंशिक रद्द/रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • गाडी संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को गुढा तक संचालित की जाएगी।
  • गाडी संख्या 09720, सूरतगढ़-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को बीकानेर तक संचालित की जाएगी।
  • गाडी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को रद्द रहेगी।
बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भरा।
बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *