डीएवीवी में 9 अगस्त तक आवेदन:सीईटी ; 2560 सीटों के लिए साढ़े 7000 आवेदन, नॉन सीईटी: 3451 सीटों के लिए 2250 ही आवेदन
डीएवीवी की सीईटी के लिए अब तक सात हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। 9 अगस्त अंतिम तारीख है इधर, नॉन सीईटी कोर्स के लिए अब तक आवेदन आ चुके हैं। 31 जुलाई अंतिम तारीख है।
सीईटी
12 विभाग के 37 कोर्स हैं
2560 सीटों के लिए सीईटी में 9 अगस्त तक आवेदन होंगे। इसमें आईआईपीएस, आईएमएस, लॉ, इकोनॉमिक्स, फार्मेसी, एसजेएमसी, ईएमआरसी सहित अन्य विभाग शामिल हैं। कोऑर्डिनेटर डॉ. कन्हैया आहूजा के अनुसार 7000 से ज्यादा आवेदन आ गए।
नॉन सीईटी
27 विभागों के 72 कोर्स हैं
नॉन सीईटी में 3451 सीटें हैं। 2250 आवेदन आए हैं। लाइफ लांग लर्निंग, आईईटी, आईएमएस, बायोकेमेस्ट्री, बायोकेमिकल, बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल साइंस, कॉमर्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स व अन्य शामिल हैं। एमपी ऑनलाइन से फॉर्म भरे जा रहे हैं।
कौशल विकास केंद्र
डीएवीवी में शुरू होंगे 3 नए कोर्स
डीएवीवी के कौशल विकास केंद्र में डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग 20 सीट, डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट मैनेजमेंट 20 सीट व एडवांस डिप्लोमा इन लॉजिस्टिक सप्लाय 50 सीट से शुरू होगा। डायरेक्टर डॉ. माया इंगले ने बताया कि 12वीं के बाद नॉन सीईटी से प्रवेश होंगे।