वीकेंड पर सैर:सतपुड़ा की वादियों में 15 दिन से लगातार बारिश, 6 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे पचमढ़ी, 350 जिप्सियां बुक
जिले में रुक-रुककर अच्छी बारिश हो रही है। हाेशंगाबाद में दिन में बादल छाए रहे। इस दाैरान रिमझिम बारिश भी हुई है। वहीं पचमढ़ी में पिछले 15 दिनों से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। अच्छी बारिश से हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम सुहावना हाे गया। मौसम में काफी ठंडक है। वीकेंड पर 6 हजार से 7 हजार सैलानी पचमढ़ी पहुंचे। लगातार 15 दिनों से भारी बारिश हो रही है।
फॉरेस्ट एरिया, पचमढ़ी झील, बी-फॉल पर सैलानी मौसम का आनंद ले रहे हैं। पचमढ़ी में पर्यटकों को घुमाने के लिए लगभग 380 जिप्सी हैं। रविवार को जिप्सी बुक रहीं। सैलानियों को पैदल पचमढ़ी की सैर करनी पड़ी। रविवार को पचमढ़ी में एक इंच बारिश हुई। वहीं होशंगाबाद में आधा इंच पानी गिरा। बाकी जगह भी रुक-रुककर बारिश हुई। अब तक जिले में 22 इंच बारिश हो चुकी है।
महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की नहीं हाे रही जांच
काेराेना से सुरक्षा के लिए प्रशासन ने नागद्वारी मेला निरस्त किया है फिर भी महाराष्ट्र के लोग पचमढ़ी पहुंच रहे हैं। पचमढ़ी प्रवेश द्वार और होटलों में पर्यटकों की कोरोना संबंधी कोई जांच नहीं की जा रही है। पिपरिया तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया पचमढ़ी में पर्यटकों के आने पर रोक नहीं है। सोमवार से बाहरी श्रद्धालुओं की निगरानी होगी।