Sun. Nov 24th, 2024

100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरते झरने काे देखने रविवार काे सैकड़ाें लोग पहुंचे

बैतूल अनलाॅक हाेने के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लंबे समय से घरों में बंद परिवारों का जीवन अब दोबारा पटरी पर आ रहा है। लाेग बारिश के माैसम में प्राकृतिक सौंदर्यता निहारने झरनाें पर जा रहे हैं। बैतूल शहर से 15 किमी दूर खेड़ी रोड पर एक स्टोन क्रेशर से अंदर 3 किमी दूर स्थित कन्हैया कोल वाटर फॉल में 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरते झरने काे देखने रविवार काे सैकड़ाें लोग पहुंचे।

सावधानी : दक्षिण वनमंडल के जंगलों का पानी इस झरने में आता है। तेज बारिश आने पर इसमें पानी अचानक बढ़ता है। ऐसे में यहां सावधानी रखना जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed