खिलखिलाया गाेराखाल झरना:पहाड़ी झरनाें का आनंद लेने के लिए परिवार सहित पहुंचने लगे हैं
हरदा बारिश शुरू हाेते ही पहाड़ी झरने बहने लगे हैं। वहीं लोग कोरोना के चलते कई महीनों से घरों में कैद थे वे माइंड फ्रेश करने मनोहारी दृश्य देखने के लिए पहाड़ी झरनाें का आनंद लेने के लिए परिवार सहित पहुंचने लगे हैं। लगातार बारिश के चलते रहटगांव वन परिक्षेत्र के गाेराखाल में करीब 80 फीट ऊंचाई से झरना बह रहा है।
रविवार काे सैकड़ों लाेग गाेराखाल झरने काे देखने पहुंचे। रेंजर मुकेश रघुवंशी ने बताया कि बारिश के सीजन में गाेराखाल में पहाड़ी झरना बहता है। इसे देखने के लिए लाेग पहुंचते हैं। रविवार काे करीब 150-200 लाेग गाेराखाल पहुंचे।