Fri. Nov 22nd, 2024

मौसम का रंग:जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर में 307 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की

जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर में 307, श्रीनगर में 117, गेगल में 139, पुष्कर में 271, गोविन्दगढ़ में 113, नसीराबाद में 187, पीसांगन में 220, मांगलियावास में 303, किशनगढ़ में 136, बांदरसिंदरी में 126.50, रूपनगढ़ में 260, अराई में 159, ब्यावर में 263 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 321, टॉडगढ़ में 260, सरवाड़ में 227, गोयला 121, केकड़ी में 221.30, सावर में 209, भिनाय में 394.50, मसूदा में 261.25, बिजयनगर में 370, नारायण सागर में 297 एमएम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 231.02 एमएम औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

बांधों में पानी की स्थित जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.0, फॉयसागर में 21.0, रामसर में 2.9, शिवसागर न्यारा में 5.7, पुष्कर में 20.0, मकरेड़ा में 8.0, ताज सरोवर अरनिया में 4.6, पारा प्रथम में 1.6, पारा द्वितीय में 1.6, देह सागर बड़ली में 11.5, न्यू बरोल में 0.2 एवं गान सागर जोतायां में 2.6 फीट पानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *