वॉइस ऑफ खंडवा:कल होगा फाइनल ,फाइनल के लिए 10 प्रतियोगियों का किया चयन
हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के जन्मोत्सव पर आयोजित बैंक आफ इंडिया वाइस आफ खंडवा गायन प्रतियोगिता के लिए 10 प्रतियोगियों का चयन किया गया। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेमीफाइनल में प्रवेश लेने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ऑडिशन में कुल 90 प्रतियोगी शामिल हुए थे। इनमें से 22 ने सेमीफाइनल मुकाबले में सोमवार हिस्सा लिया। इनमें से 10 प्रतियोगियों का चयन फाइनल मुकाबले के लिए किया। फाइनल मुकाबला 4 अगस्त को किशोर दा के जन्म दिवस पर दोपहर 2 बजे गौरीकुंज सभागृह में होगा। इसके बाद मुंबई के गायक कलाकार किशोर पाराशर, भोपाल के प्रसन्न राव, इंदौर की श्रद्धा जगताप और रसिका गावड़े वर्चुअल किशोर नइट में आर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुति देकर किशोर दा को श्रद्धांजलि देंगे।
मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया निर्णायक विनय शुक्ला, दीपक पटेल, निशा तिवारी एवं मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी आशीष चटकेले, उपाध्यक्ष सुनील सकरगाए की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
फाइनल के लिए इनका हुआ चयन
मन मसीह, अमन गुमास्ता, एकांशी चिड़ार, सचिन सिंग बिसेन, उत्कर्ष दुबे, राशि पारे, ऋषभ लाड़, परख झंवर, तेजस्विनी चव्हाण, अनुज डोंगरे।