Fri. Nov 22nd, 2024

जेडीए 2 अक्टूबर से प्रशासन ‘शहरों के संग’ अभियान के तहत लगाएगा विशेष कैंप; ऑनलाइन अपलोड होगी कॉलोनियों की सूची

जयपुर जेडीए रीजन में बसी साढ़े तीन हजार से ज्यादा कॉलोनियों के 3.17 लाख से ज्यादा भूखण्डधारियों को अशोक गहलोत सरकार अगले डेढ़ साल में पट्‌टे देगी। इसके लिए प्रशासन ‘शहरों के संग’ अभियान के तहत विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन विशेष कैंप लगाने को लेकर मंगलवार देर शाम जयपुर जेडीए में अधिकारियों की एक बैठक भी हुई। शिविर लगाने को लेकर मंथन हुआ।

2 अक्टूबर से शुरुआत

जयपुर जेडीए कमिश्नर गौरव गोयल ने बताया कि कैंप 2 अक्टूबर से लगाए जाएंगे। कैंप में जेडीए की पूर्व में अप्रूव्ड कॉलोनी और नॉन अप्रूव्ड कॉलोनियों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत जेडीए की बसाई योजनाओं में 2.07 भूखण्डों में से 1.23 भूखण्डों का पट्टा देना शेष है। इनके लिए विशेष शिविर लगाकर भूखण्डों के पट्टे दिए जाएंगे।

कॉलोनाइजरों को भी लाभ

इसी तरह प्राइवेट कॉलोनाइजर की 1036 अप्रूव्ड योजनाओं में 50,396 लोग ऐसे हैं, जिनके भूखण्डों के पट्‌टे अब तक जारी नहीं हुए हैं। उनको भी कैंप लगाकर पट्‌टे दिए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट कॉलोनाइजर की ही 142 अनअप्रूव्ड कॉलोनियों के 15,819, गृह निर्माण सहकारी समितियों की बसाई 990 अप्रूव्ड कॉलोनियों के 26,275 और 1361 अनअप्रूव्ड कॉलोनियों के 1 लाख 832 भूखण्डधारियों को पट्‌टे जारी किए जाएंगे।

ऑनलाइन सूची होगी अपलोड
जेडीए कमिश्नर ने बताया कि किस कॉलोनी का कैंप कब लगेगा, उस कॉलोनी में किन-किन भूखण्डधारियों के नाम हैं, जिनकाे पट्‌टे जारी किए जाएंगे। यह सूचना कैंप लगने से 2-4 दिन पहले ऑनलाइन जेडीए की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इस सूची में कॉलोनी का नाम, भूखण्डों की संख्या, कैंप की तारीख की जानकारी होगी। इसके अलावा सूची में भूखण्डधारी का नाम भी दर्शाया जाएगा। ये नाम जेडीए के रिकॉर्ड में उपलब्ध नाम के आधार पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *