दिनभर बारिश, दिन और रात के तापमान में सिर्फ 2.5 डिग्री का अंतर
रतलाम का मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। यह तस्वीर किसी हिल स्टेशन की नहीं बल्कि शिवगढ़-रतलाम के बीच पहाड़ियों की है। मंगलवार को ये पहाड़ियां बादलों से घिरी रही। जो भी इस रोड से गुजरा… इस नजारे को मोबाइल में कैद किए बिना नहीं रह सका। शहर में मंगलवार को दोपहर में भी ठंडक थी। आलम ऐसा था कि दिन और रात के तापमान में सिर्फ 2.5 डिग्री का ही अंतर रहा। अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।
24 घंटे में 7.2 मिमी बारिश – जिले में मंगलवार को दिनभर बारिश का दौर रहा। हालांकि, तेज बारिश नहीं हुई। कभी बूंदाबांदी तो कभी रिमझिम होती रही। जिले में सुबह 8.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इनमें सबसे ज्यादा सैलाना में 14 मिमी बारिश हुई। अब तक कुल 513.6 मिमी बारिश हो चुकी है।