भारत और अर्जेंटीना के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा महिला हॉकी का सेमीफाइनल मैच, जानें लाइव अपडेट्स
भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी. भारतीय टीम की नजरें यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचने पर होंगी. क्वार्टर फाइनल में विश्व की नंबर-2 टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. इस ओलंपिक में महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह सेमीफाइनल जीतकर देश के लिए मेडल पक्का करना चाहेगी. वह ओलंपिक खेलों के फाइनल में जाने के इस मौके को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहेगी.
भारतीय डिफेंडर और गोलकीपर सविता पूनिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था और उन पर अर्जेटीना के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराने का जिम्मा रहेगा. हालांकि अर्जेटीना की टीम काफी मजबूत है और यह मुकाबला हाई वोल्टेज होने की उम्मीद है. अर्जेटीना के खिलाफ भारतीय टीम को अधिक आक्रामक होने और मौके भुनाने के साथ ही बेहतर तरीके से डिफेंड करने की जरूरत है.
कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व वाली महिला टीम को ग्रुप चरण में विश्व की नंबर-1 टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से, जर्मनी के खिलाफ 0-2 से और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि सने आयरलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की और फिर दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार रखी. इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन ने आयरलैंड को हराया और भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई.
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के बाद भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है. वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और ओलंपियन जगबीर सिंह का कहना है कि अर्जेंटीना की खिलाड़ी अक्सर अक्रामक होकर हॉकी खेलती हैं, ऐसे में हमारी बेटियों को भी अपना अक्रामक खेल दिखाना होगा. उनका कहना है कि मैच के दौरान भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर बनाने होंगे और उनको गोल में तब्दील करना होगा.