रतलाम-इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त, भिंड स्पेशल एक्सप्रेस भी 6 अगस्त को नहीं चलेगी, इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन को किया डायवर्ट
ग्वालियर-चंबल संभाग और पश्चिम-मध्य रेलवे में बारिश और जलजमाव के कारण ट्रेनें प्रभावित रही। गुरुवार को चलने वाली इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल (09307) ट्रेन को डायवर्ट किया। यह ट्रेन वाया मक्सी, गुना, बीना, झांसी होकर रवाना होगी। वहीं, रतलाम-इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा भिंड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 6 अगस्त को निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें निरस्त
- 01125 रतलाम-इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस 5 अगस्त को निरस्त रहेगी।
- 02125-रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 6 अगस्त को निरस्त रहेगी।
- 01126 ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को निरस्त रही।
ये ट्रेन हुईं डाइवर्ट
- अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस (09326) डाइवर्ट रूट से वाया ग्वालियर-झांसी-गुना-बीना होकर इंदौर आएगी।
- इंदौर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन बुधवार को वाया चित्तौड़गढ़, अजमेर, फुलेरा, मेड़ता रोड होकर रवाना हुई।
(जानकारी रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार)