Sun. Nov 24th, 2024

पुलिस का ऐसा छापा तो अब तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा

इंदौर । राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बुधवार रात एक जुएं के अड्डे पर छापा मार सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। ज्यादातर आरोपित रानीपुरा के व्यापारी है। टीआइ अमृता सोलंकी सादे कपड़ों में छापा मारने पहुंची थी। उन्होंने जाते ही कहा- मैं राजेंद्र नगर थाने की टीआइ हूं। जैसे हो वैसे ही बैठे रहना। टीआइ अमृता सोलंकी के मुताबिक करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेजर टाउन में लोग रोजाना जुआं खेलने आते हैं। पुलिस वहां पहुंची तो कईं गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दी। टीआइ ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की और कार्रवाई करने घुस गई। जैसे ही आरोपितों के रुम में पहुंची। आरोपित जुआं खेलते मिल गए। टीआइ ने उस वक्त मुंह ढंक रखा था। उन्होंने पर्दा हटाया और कहा मैं टीआइ राजेंद्र नगर। जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना।उन्होंने पीछे खड़े पुलिसकर्मियों को बुलाया और आरोपितों दौलत लखानी निवासी ट्रेजर टाउन, किशन बसंतवानी निवासी साधु वासवानी नगर, ललित परानी निवासी साधु वासवानी नगर, विमल पंजाबी निवासी पार्श्वनाथ कॉलोनी, रवि ठाकुर निवासी विदुर नगर, रोशन माखीजा निवासी विदुर नगर, विजय ममतानी निवासी वीर सावरकर नगर को गिरफ्तार कर लिया। मैडम थाने क्या चलना, यहीं पर हिसाब कर लेते इंदौर के एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस संक्रमितों की संख्या 80 से हुई कम इंदौर के एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस संक्रमितों की संख्या 80 से हुई कम यह भी पढ़ें पुलिस ने मौके से मोबाइल, ताश-पत्ती और एक लाख छह हजार रुपये नगदी जब्त कर लिए। जब आरोपितों को ले जाने की बारी आई तो एक आरोपित ने कहा मैडम थाने में क्या करना है। जो बात हो यहीं कर लेते है। हिसाब (लेनदेन) यहीं पर कर लेते हैं। टीआइ ने फटकार लगाई और सभी को गाड़ी में बैठा कर थाने रवाना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed