ग्वालियर-चंबल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवास में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए आपत बैठक बुलाई। जिसमें गृहमंत्री, सीएस, डीजीपी सहित अन्य आला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिला प्रशासन, जिलों के प्रभारी मंत्री वर्चुअल जुड़े। प्रभारी मंत्री और स्थानीय मंत्री राहत कार्यों की जानकारी दी। गृहमंत्री ने कहा, बांध टूटने जैसी अफवाह न फैले, अफवाह रोकने और लोगों को सतर्क करने का सिस्टम और दुरुस्त किया जाए। मंत्री यशोधरा राजे ने बिजली आपूर्ति बहाल करने पर जोर दिया। ज्यादातर स्थानों पर पानी कम हो गया है, बारिश रुकी हुई है, राहत कार्यों में तेजी आई है।
श्योपुर में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 15 हज़ार से अधिक लोग प्रभावित हुए है, कच्चे मकान गिरे है। क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों का आकलन किया जा रहा है। श्योपुर में मुरैना के रास्ते से आवश्यक व्यवस्थाओं की आपूर्ति बहाल करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। 24 घंटे राहत कैंप चालू हैं, श्योपुर में ज्यादातर स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल हो चुकी है। अब हैंडपम्प का क्लोरीनेशन का काम कल से शुरू होगा। ग्वालियर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री फ़ूड पैकेट भेजने शुरू कर दिए हैं।
बैठक में बताया गया कि श्योपुर में 13 लोकेशन चिन्हित की गई है, जहां 2000 खाने के पैकेट हेलिकॉप्टर से प्रात: भेजे जा चुके हैं। 11 बजे तक 2500 खाने के पैकेट दोबारा इन्हीं लोकेशन पर भेजी गई है। प्रत्येक 2 घंटे के अंतराल पर खाद्य सामग्री बाढ़ प्रभावित लोकेशंस पर भेजी जाएगी। 11 बजे सूखे राशन की 5000 किट जिला श्योपुर के लिए रवाना की गई, जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 2 किलो चावल,1 किलो नमक और आधा लीटर तेल, हल्दी एवं लाल मिर्च है। बिस्किट, केले और मिल्क पाउडर के पैकेट के साथ एक और ट्रक श्योपुर के लिए और रवाना किया गया है।