Fri. Nov 22nd, 2024

आदित्य नारायण का जन्मदिन:आदित्य ने सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक में बनाई पहचान लेकिन एक बार कहा था-‘काश मैं उदित नारायण का बेटा नहीं होता तो अच्छा होता’

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मौजूदा समय में आदित्य इंडियन आइडल 12 के होस्ट हैं। जब प्यार किसी से होता है, रंगीला, परदेस जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाने वाले आदित्य ने सिंगिंग में भी अपनी पहचान बनाई है लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि एक वक्त पर उन्हें लगता था कि अगर वे पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे न होते तो लोग उन्हें गंभीरता से लेते।

पिता उदित नारायण के साथ आदित्य।
पिता उदित नारायण के साथ आदित्य।

‘दुआ है अगले जनम में आप बड़े इंसान के बेटे बनें’

आदित्य ने कहा था, “पहली बात मैं उनसे कहना चाहता हूं, जिन्हें लगता है कि मुझे विशेषाधिकार प्राप्त है और मैं अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर रहा हूं, मैं दिल से दुआ करता हूं कि अगले जनम में वो कोई भी बड़े इंसान के बेटे बनें। जब आप क्रिकेटर, एक्टर, इंजीनियर, डॉक्टर और आपके पैरेंट्स में से कोई इस फील्ड में मास्टर है तो आप नहीं जानते कि बच्चों के लिए यह कितना मुश्किल हो जाता है।”

‘काश मैं उदित नारायण का बेटा न होता’

आदित्य ने अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, “एक वक्त था, जब मेरे मन में ख्याल आते थे कि काश मैं उदित नारायण का बेटा न होता तो लोग मुझे गंभीरता से लेते और मैं अपनी बात साबित कर पाता। मैं यह भी सोचता था कि अगर मेरे पिता देश के जाने-माने म्यूजिशियन न होते तो मेरे लिए अचीव करने के लिए कुछ चीजें होतीं। और सबसे ऊपर उम्मीदों और तुलनाओं का दबाव होता है।”

‘जो वाकई अच्छा कर रहे, वे आउट साइडर्स हैं’

आदित्य नारायण ने सक्सेस रेशियो की बात करते हुए कहा कि जो लोग वाकई बहुत अच्छा कर रहे हैं, वे सब आउटसाइडर्स हैं। वे कहते हैं, “अगर आप पॉपुलर सिंगर्स, एक्टर्स, लिरिसिस्ट, डायरेक्टर्स के बारे में सोचें तो ज्यादातर का बैकग्राउंड इंडस्ट्री का नहीं रहा है।”

‘हमें बस पहला मौका आसानी से मिल जाता है’

बकौल आदित्य, “मैं इस बात से सहमत हूं कि हमें पहला मौका आसानी से मिल जाता है। लेकिन यह इंडस्ट्री कॉमर्स ड्रिवन है। केवल उन लोगों को काम दिया जाएगा, जो फायदा दिला सकते हैं। जाहिर तौर पर टैलेंट भी मायने रखता है। लेकिन जब तक आपकी फिल्में या गाने मुनाफा नहीं उठाते, तब तक आप कुछ भी नहीं हैं।”

‘सफलता इनसाइडर्स या आउटसाइडर्स पर निर्भर नहीं’

आदित्य ने अपने करियर का उदाहरण दिया और कहा, “मैं जिन टीवी शोज को होस्ट कर रहा हूं, वे अच्छे चल रहे हैं। मैं अच्छा होस्ट हो सकता हूं, लेकिन मेरे फेवर में जो काम कर रहा है, वह शो की अच्छी टीआरपी और स्पॉन्सरशिप है। सफलता का इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि आप इनसाइडर हैं या आउटसाइडर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *