आईसीसी अपने प्रयासों में सफल रहा तो 2028 के ओलंपिक में होगा क्रिकेट
दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के प्रयास सफल रहे तो 2028 में होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट के दीवानों को क्रिकेट देखने को मिल सकता है। इससे करोड़ो दर्शकों की क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की मांग भी पूरी हो जाएगी।
आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है कि अगले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए जोरदार प्रयास किए जा रहे हैं। आईसीसी द्वारा अपने इस लक्ष्यपूर्ति के लिए एक कार्यदल का गठन भी किया गया है। आईसीसी की ओर से कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में ही क्रिकेट के 30 लाख प्रशंसक रहते हैं। ओलंपिक में क्रिकेट अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। क्रिकेट को यदि ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो यह सन् 1900 के पेरिस ओलंपिक की वापसी होगी जिसमें क्रिकेट की दो टीमें ही शामिल हुई थीं। जिसमें एक मेजबान देश फ्रांस की थी तो दूसरी ग्रेट ब्रिटेन की थी। 128 साल के बाद से अब तक क्रिकेट के लिए ओलंपिक सूखा है। क्रिकेट को बर्मिघंम में 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है। यूएसए किकेट संघ के अध्यक्ष पराग मराठे ने कहा कि अब समय आ गया है कि क्रिकेट की ओलंपिक में प्रतीक्षा समाप्त हो और उसकी वापसी हो। इससे यूएसए में खेल के विकास में तेजी आएगी। क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि लास एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से यह ओलंपिक खेलों में अपने महान मूल्य ही नहीं जोड़ेगा बल्कि इस देश में क्रिकेट मुख्यधारा में शामिल हो सकेगा।