Tue. Apr 29th, 2025

सीतापुर में नहीं थम ही वारदातें, युवक का शव मिलने से हड़कंप

सीतापुर जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हत्या, लूट, गोली कांड जैसी वारदातों को अपराधी अंजाम देकर बेखौफ होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. दिन दहाड़े डॉ की तलवार से काट कर हत्या, कलेक्ट्रेट कालोनी में सहायक कोषाधिकारी की पत्नी पर हमला कर लूट, मिश्रिख थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गैस व्यापारी के वसूली एजेंट से गोली मारकर लूट और आज सुबह थाना इमलियासुल्तानपुर क्षेत्र के सिकटिया गांव में एक युवक का शव मिला. जिसे किसी धारदार हथियार से उसके मुंह पर कई बार वार कर उस युवक को लहूलुहान कर हत्या की गयी.

युवक का शव मिलने से हड़कंप 

युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी, सीओ, एसओ समेत भारी पलिस बल मौके पर पहुंच गया. शव की शिनाख्त अनूप उम्र (30) वर्ष पुत्र मुगलेश निवासी शेखापुर थाना इमलियासुल्तानपुर जनपद सीतापुर का है.

जल्द होगी गिरफ्तारी

सीतापुर के एसपी आरपी सिंह ने बताया कि, एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद हम सभी मौके पर पहुंचे. शव के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. तत्काल स्वाट की टीमें निकाली गयी. उस अज्ञात शव की शिनाख्त भी हो गयी है. घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर शराब की बोतल, पॉउच, गिलास पाए गए हैं. युवक अपने गांव से दूर अपने रिलेशन में रहता था. ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *