गोपालगंज और छपरा में ऑर्केस्ट्रा के साथ निकली शव यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आने लगे कमेंट
गोपालगंजः बिहार में शादी समारोह या कई अन्य आयोजनों में लोग ऑर्केस्ट्रा का आनंद लेते हैं, यह कोई नई बात नहीं है लेकिन अब शव यात्रा में भी इसका आयोजन होने लगा है. डीजे के साथ निकली शव यात्रा का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर कई तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं. एक वीडियो गोपालगंज का बताया जा रहा है जबकि दूसरा वीडियो छपरा के एकमा का बताया जा रहा. हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कटेया बाजार का बताया जा रहा है. व्यक्ति के निधन के बाद परिजनों ने शव यात्रा में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया है. लोग डांसर के साथ नाचते-गाते श्मशान घाट जा रहे हैं. मरने वाला व्यक्ति कौन है उसके नाम के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
कंधे पर शव और भोजपुरी गाने पर
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग शव यात्रा में ऑर्केस्ट्रा में डांसर के साथ आनंद ले रहे हैं. सड़क पर शव को रखकर नाच भी रहे हैं. वहीं, दूसरा वीडियो छपरा जिले के एकमा का बताया जा रहा है. यहां भी शव यात्रा में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है. शव यात्रा के आगे-आगे ऑर्केस्ट्रा का वाहन चल रहा है और लोग शव को कंधे पर लेकर भोजपुरी गाने पर नाचते हुए जा रहे हैं.
शव यात्रा में जिस ऑर्केस्ट्रा के साथ माइक और साउंड सिस्टम रखा गया है. उसपर कटेया बाजार का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है. हालांकि मोबाइल नंबर पर फोन करने पर स्विच ऑफ आ रहा है. अब हर कोई सोशल मीडिया पर इस तरीके का वीडियो देखकर हैरान है.