भोपाल में सीएम दिखाएंगे मेमू को हरी झंडी:आज 13 अगस्त शाम चार बजे वर्चुअल कार्यक्रम में ट्रेनों को करेंगे रवाना, 8 अगस्त को आखिरी समय में टल गया था उद्घाटन
ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज 13 अगस्त शाम चार बजे से इटरसी से मानिकपुर के बीच मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) का संचालन हकीकत बन जाएगी। 08 अगस्त को माननीयों के चक्कर में आखिरी समय पर रेलवे को मेमू का संचालन टालना पड़ गया था। इस कारण इस बार रेलवे ने माननीयों की बजाए सीएम को न्यौता दे डाला। शुक्रवार शाम चार बजे सीएम भोपाल से वर्चुअल कार्यक्रम में एक साथ तीनों मेमू ट्रेनाें को सतना व कटनी से रवाना करेंगे। 14 अगस्त से तीनों मेमू अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सतना से इटारसी 06640, कटनी से बीना 06624 और सतना से मानिकपुर के बीच मेमू ट्रेन को वर्चुअल कार्यक्रम में भोपाल से हरी झंडी दिखाएंगे। तीनों ही मेमू आज शाम चार बजे इनॉगरल रन करेंगी। 14 अगस्त शनिवार से तीनों ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से रवाना होंगी।
शुभारंभ के बाद इस तरह रवाना होगी ट्रेन
- गाड़ी संख्या 06640 सतना-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन-शाम 4:00 बजे रवाना होकर 4:32 पर मैहर, 6:55 बजे कटनी, 7:43 बजे स्लीमनाबाद, रात 8:10 बजे सिहोरा रोड, 8:22 बजे गोसलपुर, 8:44 बजे अधारताल, रात 9:00 बजे जबलपुर, 9:08 बजे मदनमहल, 9:24 बजे भेड़ाघाट, 9:36 बजे भिटौनी, रात 10:14 बजे श्रीधाम, 10:58 बजे नरसिंहपुर, रात 11:12 बजे करेली, रात 11:38 बजे गाडरवारा, रात 12:28 बजे पिपरिया, रात 12-50 बजे सोहागपुर, रात 3:13 बजे गुर्रा, तड़के 3:35 बजे इटारसी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06624 कटनी-बीना मेमू ट्रेन-शाम 4:00 बजे कटनी से रवाना होकर 5:08 बजे सलैया, 6:08 बजे घटेरा, रात 6:50 बजे दमोह, रात 7:22 बजे पथरिया, रात 8:23 बजे सागर, रात 9:24 बजे खुरई और देर रात 10:30 बजे बीना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06635 सतना-मानिकपुर मेमू ट्रेन-शाम 4:00 बजे सतना से रवाना होकर 4:22 बजे बजे खुटहा, 4:50 बजे मझगवां और रात 6:50 बजे मानिकपुर पहुंचेगी।
पैसेंजर सेवा के स्थान पर चलेगी मेमू
रेल मंत्रालय द्वारा पैसेंजर सेवा को बदलते हुए इन सभी ट्रेनों को मेमू स्पेशल ट्रेन के रूप में बहाल करने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली 03 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू होने से इटारसी से मानिकपुर के बीच में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मेमू के अत्याधुनिक 8 डिब्बों वाले कोच में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई फीचर दिए गए हैं।
रफ्तार में भी ये मेमू पैसेंजर ट्रेनों के मुकाबले तेज चलेगी। 8 कोच (6 ट्रेलर कोच और 2 मोटर कोच) के साथ इसका संचालन शुरू हो गया। ड्राइविंग कोच में 55 सीट तो ट्रेलर वाले में 84 सीट है। 8 कोच वाले मेमू में 650 यात्री सीट है। हालांकि यात्री इसमें खड़े होकर भी यात्रा कर सकते हैं।
सुरक्षा फीचर्स से लैस है अपनी मेमू
मेमू थ्री फेस टेक्नोलॉजी बेस पर है। इसमें सीसीटीवी कैमरे और अलार्म चेन के पास पुश बटन दिया गया है। आईजीबीटी आधारित प्रदूषण प्रणाली, ऑडियो और डिजिटल डिस्प्ले, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली अंदर व बाहर लगा है। ड्राइविंग कैब एयरकंडीशन वाला है। कोच की हर गतिविधि ड्राइविंग कैब में बैठकर देख सकते हैं। इसके विंडो बड़े आकार के है। हर कोच में बायो टॉयलेट दिया गया है। यह जल्द 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने के साथ जल्दी रुक सकती है।
14 अगस्त से मेमू की ये होगी टाइमिंग
मेमू (06619/06620) इटारसी-कटनी-इटारसी
- मेमू (06619) इटारसी से रविवार सुबह 04:30 बजे रवाना हुई। यह पिपरिया 05:38 बजे, गाडरवाड़ा 06:18 बजे, नरसिंहपुर 06:58 बजे, श्रीधाम 07:58 बजे, जबलपुर 09:15 बजे, सिहोरा रोड़ 10:13 बजे और 11:30 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में मेमू ( 06620) कटनी स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर सिहोरा रोड स्टेशन पर 2:50 बजे, जबलपुर 3:50 बजे, श्रीधाम शाम 5:08 बजे, नरसिंहपुर 5:48 बजे, गाडरवारा 6:23 बजे, पिपरिया 7:10 बजे और 9:50 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी मेमू
- मेमू दोनों दिशाओं के गुर्रा, सोनतलाई, बगरातावा, गुरामखेड़ी, सोहागपुर,पिपरिया, बनखेड़ी, जुनाहटा, सालीचौका रोड़, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, घाटपिंडरई, बेलखेड़ा, करकबेल, श्रीधाम, बिक्रमपुर, भिटौनी, भेड़ाघाट, मदन महल, जबलपुर, अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, डुंडी, स्लीमनाबाद, संसारपुर, निवार एवं माधवनगर रोड स्टेशनों पर दो से पांच मिनट रुकेगी।
मेमू ( 06625/06626) कटनी-सतना-कटनी
- मेमू ( 06625 ) कटनी से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर पटवारा स्टेशन पर 2:08 बजे, झुकेही 2:16 बजे, पकरिया रोड 2:26 बजे, अमदरा 2:36 बजे, भदनपुर 2:50 बजे, मैहर 3:02बजे, उचेहरा 3:13 बजे, लगरगंवा 3:23 बजे और 3:50 बजे सतना पहुंचेगी। वापसी में मेमू ( 06626) सतना से दोपहर 12:05 बजे रवाना होकर लगरगवा 12:14 बजे, ऊंचेहरा 12:24 बजे, मैहर 12:37 बजे, भदनपुर 12:48 बजे, अमदरा 1:02 बजे, पकरिया रोड 1:10 बजे, झुकेही 1:20 बजे, पटवारा 1:40 बजे और 1:55 बजे कटनी पहुंचेगी।
मेमू ( 06635/36) सतना-मानिकपुर-सतना
- मेमू ( 06635) सतना से शाम 4:00 बजे रवाना होकर सगमा 4:10 बजे, हाती 4:15 बजे, जैतवारा 4:22 बजे, खुटहा 4:32 बजे, चितहरा 4:40 बजे, मझगवां 4:50 बजे, टिकरिया 5:18 बजे, मारकुंडी 6:13 बजे और 6:50 बजे मानिकपुर पहुंचेगी। वापसी में मेमू ( 06636) मानिकपुर से रात 7:25 बजे रवाना होकर मारकुंडी 7:44 बजे, टिकरिया 7:54 बजे, मझगवां 8:08 बजे, चितहरा 8:18 बजे, खुटहा 8:38 बजे, जैतवारा 8:53 बजे, हाती 9:02 बजे, सगमा 9:14 बजे और 9:25 बजे सतना पहुंचेगी।
मेमू ( 06637/38) सतना-मानिकपुर-सतना
- मेमू (06637) सतना से 9 अगस्त को सुबह 05:25 बजे रवाना होकर सगमा 05:32 बजे, हाती 05:41 बजे, जैतवारा 05:48 बजे, खुटहा 05:58 बजे, चितहरा 06:10 बजे, मझगवां 06:20 बजे, टिकरिया 06:32 बजे, मारकुंडी 06:42 बजे और 07:25 बजे मानिकपुर पहंचेगी। वापसी में मेमू (06638) मानिकपुर से 8 अगस्त को सुबह 08:15 बजे रवाना होकर मारकुंडी 08:36 बजे, टिकरिया 08:46 बजे, मझगवां 08:58 बजे, चितहरा 09:08 बजे, खुटहा 09:30 बजे, जैतवारा 09:43 बजे, हाती 09:54 बजे, सगमा 10:04 बजे और 10:45 बजे सतना पहुंचेगी।