Fri. Nov 1st, 2024

घर से बाहर निकलते समय पांच जरूरी चीजें अपने पास रख लें

देशभर में आवाजाही को लेकर मिल रही छूट के साथ हम ‘नई सामान्य ​दुनिया’ में धीरे—धीरे कदम रखने लगे हैं। कोविड—19 ने हमारी आदतों को बदल दिया है जबकि अपने अनिवार्य कार्यों पर एक बार फिर ध्यान देने के लिए हम बाध्य होने लगे हैं। बाहर निकलते समय यही अनिवार्यता अपने पास कुछ ‘जरूरी चीजें’ रखने को लेकर भी है। निश्चित रूप से अब हम ‘फोन—की—मनी’ की ओर बढ़ने लगे हैं। चाहे आप राशन लेने बाहर जा रहे हैं या फिर से काम पर लौट रहे हैं, आपके लिए यहां दी जा रही कुछ चीजों की सूची के अनुसार चलना जरूरी हो गया है।

  1. फेस मास्क

फेस मास्क आपकी और आपके आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यकता बन गया है। मास्क पहनने का मतलब है कि आप सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक हैं और बखूबी अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। अपने लिए पांच सतहों वाले मास्क तलाशें जो बीआईएस से अनुमोदित एफएफपी 2—एस मास्क हों क्योंकि ऐसे मास्क 0.3 माइक्रोन तक के छोटे कणों को 95 फीसदी तक फिल्टर करने में सक्षम होते हैं। इन मास्क में एयरोसोल के साथ आने वाले कीटाणु भी प्रवेश नहीं कर पाते हैं।

  1. कीटाणुओं से सुरक्षा वाले वाइप्स

जब कभी आप कार का दरवाजा खोलते हैं या कुर्सी खींचते या ऐसी सतह से अपना फोन उठाते हैं जो आपके घर से बाहर हो, तो हो सकता है कि कभी आप हाथ सैनिटाइज भी कर लें या कभी नहीं भी करें। ऐसी स्थिति में कीटाणुओं से सुरक्षा वाले वाइप्स जादुई असर करेगा। यदि आप कार्यस्थल पर हैं, तो हो सकता है कि आपकी डेस्क या दरवाजे को कई लोग छूते होंगे। हर चीज को आप सैनिटाइज से कीटाणुरहित नहीं कर सकते। ऐसे में सेवलॉन का जर्म प्रोटेक्शन वाइप्स अपने पास रखें, यह आपकी जरूरत के मुताबिक हर तरह की सुरक्षा देने वाला एक सुपर उत्पाद है। गर्मी से मानसून की ओर मौसम के बदलाव के दौरान आप इसका इस्तेमाल गर्दन और चेहरा पोंछकर तरोताजा महसूस करने के लिए भी कर सकते हैं। यह कीटाणुओं से तो आपकी सुरक्षा करता ही है, साथ ही त्वचा का पीएच संतुलन भी बरकरार रखता है। इससे आप अग्रिम स्तर पर खुद को सैनिटाइज रख सकते हैं। जब कभी कीटाणु के संपर्क में आने का संदेह हो, वाइप कर लें।

  1. हैंड सैनिटाइजर

अचानक बाहर निकलने के वक्त हैंड सैनिटाइजर कीटाणुओं से आपकी रक्षा करता है। यह कई आकार में उपलब्ध है और आपकी जेब, बैग या पर्स में समाने पर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा सैनिटाइजर रख सकते हैं। यदि आप छोटी बोतल नहीं रखना चाहते हैं तो आप संक्रमण से बचने के लिए छोटा सैशे भी खरीद सकते हैं।

सैनिटाइजर खरीदते वक्त सुनिश्चित कर लें कि इसके असरकारक होने के लिए इसमें कम से कम 60 फीसदी अल्कोहल की मात्रा हो।

  1. सतह को संक्रमणरहित करने वाला स्प्रे

यात्रा के दौरान आपको कई ऐसी सतहों को स्पर्श करना पड़ता है जो कीटाणुओं के प्रसार का सबसे जोखिमपूर्ण क्षेत्र हो सकता है। ऐसी स्थितियों में सतह को संक्रमणरहित करने वाला स्प्रे सख्त और मुलायम सतहों को संक्रमण से मुक्त करने में मदद करता है। इस्तेमाल में आसान जिस स्प्रे में सतह को पोंछने का झंझट नहीं रहता, वह प्रभावशाली उत्पाद साबित हुआ है।

सेवलॉन का सतहों को संक्रमण मुक्त करने वाला स्प्रे न सिर्फ 99.99 फीसदी कीटाणुओं को मारता है बल्कि इससे ताजी खुशबू का भी अहसास होता है।

  1. पैसे, चाबियां और फोन

ये कुछ आवश्यक चीजें हैं जो दुनिया में किसी तरह का बदलाव आ जाने के बावजूद प्रासंगिक बनी रहती हैं। संपर्क में बने रहने, भुगतान करने, कार/बाइक स्टार्ट करने और फिर घर लौटने के लिए इन सभी चीजों की जरूरत पड़ती है, चाहे कोविड का दौर हो नहीं हो।

  1. पुन: इस्तेमाल होने वाला बैग

 

यह जीवन में स्थायी चीजों से भी ज्यादा जरूरी है। पुन: इस्तेमाल होने वाले बैग से आप ऐसी चीजों को छूने से बचते हैं जो दूसरों के हाथों से गुजरती हैं। यह एक मिनी पर्स या राशन का बड़ा थैला भी हो सकता है। लेकिन सुनिश्चित कर लें कि जो चीजें आप खरीद रहे हैं, वे ​बिना छुए सीधे बैग में रखते जाएंगे। यह भी सुनिश्चित कर लें कि इनके इस्तेमाल से पहले और बाद में इन्हें डिसइंफेक्टेंट स्प्रे/वाइप से धो लें या वाशिंग मशीन में स्पिन कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *