फील्डिंग कोच और ट्रेनर की होगी छुट्टी:ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बदला जाएगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोचिंग स्टाफ, हेड कोच रमेश पोवार गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी देखेंगे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग और ट्रेनिंग कोच के पदों में बदलाव तय माना जा रहा है। दरअसल, टीम के फील्डिंग कोच अभय शर्मा और ट्रेनर नरेश रामदास की उनके पदों से छुट्टी हो सकती है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बेंगलुरु में बायो-बबल में प्रवेश नहीं किया है। अभय शर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का भी हिस्सा हैं।
टीम के खिलाड़ी भी रह गए हैरान
हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने फील्डिंग कोच अभय शर्मा के काम की जमकर तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने मंगलवार शाम को भारतीय टीम के बायो-बबल में प्रवेश न कर सभी को हैरानी में डाल दिया। इंग्लैंड दौरे पर महिला टीम की फील्डिंग में जबरदस्त सुधार देखने को मिला था और इसका पूरा श्रेय अभय को ही जाता है।
पोवार की बढ़ सकती है जिम्मेदारी
फील्डिंग और ट्रेनर के पदों पर तलवार लटक रही है, लेकिन बल्लेबाजी कोच शिवसुंदर दास अपने पद पर बरकरार रहेंगे, जबकि टीम के हेड कोच रमेश पोवार को दोहरी भूमिका निभाते देखा जा सकता है। पोवार अब हेड कोच के साथ-साथ गेंदबाजी कोच का जिम्मा भी संभालते हुए नजर आएंगे।
सामने आया BCCI का बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘नए फील्डिंग कोच और ट्रेनर के नामों को जल्द मंजूरी दी जाएगी।’
सितंबर में होगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम तीन एकदिवसीय, एक टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी। खास बात ये है कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा वो पिंक बॉल टेस्ट होगा।