Mon. Nov 25th, 2024

इंटरसिटी कनेक्टिविटी:400 नई वॉल्वो और मिडी बसें चलेंगी; प्रदेश में 900, एक शहर से दूसरे शहर को जुड़ेंगे

प्रदेश के तीन बड़े शहरों को छोटे शहरों से कनेक्ट करने की तैयारी है। अभी तक शहर के भीतर नई बसें चलाने के लिए मंजूरी दी जाती रही है, लेकिन पहली बार एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने के लिए वॉल्वो और मिडी बसें चलाई जाएंगी।

इस प्रोजेक्ट में इंटरसिटी कनेक्टिविटी के लिए भोपाल में 400, इंदौर में 300 और जबलपुर से 200 नई वॉल्वो बसों को चलाया जाएगा। इनमें 500 डीजल और 400 सीएनजी बसें होगी। नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कि केंद्र सरकार से 900 वॉल्वो बसों के लिए राशि मंजूर हो चुकी है। इन बसों के चलने से बड़े शहर से छोटे शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके तहत भोपाल से मंडीदीप, सीहोर, विदिशा, इंदौर से सांवेर, देवास, महू, राऊ और जबलपुर से अमरकंटक, सीहोरा, नरसिंहपुर और कटनी जैसे शहरों तक नई बसों को चलाने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों को सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक बसें देने की तैयारी की थी, लेकिन इसकी जगह डीजल और सीएनजी बसें दी जाएगी। पहले प्रदेश को 340 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *