रेलवे ने किया बदलाव…:पार्सल… अब दो पहिया वाहनों का पैकिंग चार्ज होगा दोगुना
भोपाल सहित रेल मंडल के बड़े स्टेशनों पर अब पार्सल के माध्यम से बुक की जाने वाली दो पहिया गाड़ियों की पैकिंग की व्यवस्था में रेलवे बदलाव करने जा रहा है। अब रेलवे कांट्रेक्टर के माध्यम से वाहनों की पैकिंग करवाएगा। हालांकि ऐसा करने से वाहन का पैकिंग चार्ज वर्तमान के मुकाबले दो गुना हो जाएगा। लेकिन गाड़ियों की अब से ज्यादा सुरक्षित पैकिंग करवाने का दावा रेल प्रशासन कर रहा है।
यह व्यवस्था अगले महीने से शुरू होने वाली है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश का कहना है कि पार्सल में बुक की जाने वाले दो पहिया वाहनों की पैकिंग का काम प्राइवेट कांट्रेक्टर के माध्यम से रेलवे द्वारा निर्धारित रेट्स पर करवाया जाएगा।आमतौर पर रेलवे पार्सल के माध्यम से दो पहिया वाहन बुक करने वाले लोगों को उसे पैक करवाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इसी असुविधा से लोगों को बचाने के लिए प्राइवेट फर्म को कांट्रेक्ट देकर दो पहिया वाहनों की पैकिंग करवाई जाएगी। तीन तरह की पैकिंग इस दौरान वाहन भेजने वाला व्यक्ति पसंद के रेट के अनुसार करवा सकेगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक 300 से लेकर 500 रुपए तक पैकिंग के चार्ज वाहन बुक करने वालों से लिए जाएंगे।