सीजन के 74 दिन में जरूरत की 49% बारिश, राजघाट ओवरफ्लो, मानसून का एक सिस्टम और सक्रिय हो जाए तो 10 डेम छलक जाएंगे
सागर जिलेभर में इस बार अच्छी बारिश के चलते अधिकांश डेम ओवरफ्लो की कगार पर हैं। केसली ब्लॉक में ज्यादा बारिश की वजह से यहां के सभी डेम और टैंक ओवर फ्लो हो गए हैं। मानसून का 57% हिस्सा पूरा हो चुका है। जिसमें अभी तक 608.7 मिमी बारिश जिले भर में हुई है। पिछले साल तक यही डेम अगस्त में खाली थे। दरअसल, जिले भर में पिछले साल की अपेक्षा इस बार 127.7 मिमी बारिश ज्यादा हुई है।
इससे लोकल चैनल से जुड़ने वाली नहरों पर बने बांधों और टैंक में अभी ज्यादा पानी है। केसली, देवरी, रहली, गढ़कोटा, खुरई, राहतगढ़, जैसीनगर में ज्यादा बारिश हुई है। जबकि सबसे कम बारिश अभी बंडा ब्लॉक में दर्ज की गई। फिलहाल बारिश को लेकर अगस्त का आधा और सितंबर का पूरा महीना बाकी है। इस दौरान सभी बांधों के ओवरफ्लो होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिलेभर में होने वाली बारिश का आंकड़ा 1230.5 मिमी यानी 48 इंच से ज्यादा है। अब तक 608.7 मिमी (23.9 इंच) बारिश हो गई है, जो सामान्य बारिश का 49% हिस्सा है। उधर, मानसून का 57% हिस्सा निकल गया है। इस बार 11 जून को मानसून सक्रिय हुआ था, जिसका सीजन 30 सिंतबर तक चलेगा। अगस्त के अंत तक एक बार फिर मानसून का सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है। जिसमें सभी बांध ओवरफ्लो हो जाएंगे।
तहसील में अभी तक हुई बारिश
सागर-492.6, जैसीनगर- 666.6, राहतगढ़ – 675.2, बीना – 520.4, खुरई – 704.0, मालथौन – 582.5, बंडा – 311.8, शाहगढ़ – 462.8, गढ़ाकोटा – 527.2, रहली – 744.0, देवरी – 668.1, केसली – 949.4