Tue. Apr 29th, 2025

चुनावी साल में विकास कार्याें में आई तेजी, लालकुआं में सड़क के लिए मिला चार करोड़ 41 लाख का बजट

हल्द्वानी : लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग सड़क प्रस्तावों को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। इसमें नए काम के लिए मरम्मत भी शामिल है। कुल 19 किमी लंबी इन सड़कों के लिए चार करोड़ 41 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। प्रथम चरण का बजट शासन द्वारा जारी किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों के मुताबिक जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कर काम चालू करवा दिया जाएगा।

चुनावी साल में इन दिनों शासन में लटके सड़क प्रस्तावों को मंजूरी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल में केंद्र द्वारा 71 करोड़ से अधिक बड़े कामों को मंजूरी दी। वहीं, कालाढूंगी विधानसभा की कई सड़कों को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी। अब लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के चार करोड़ 41 लाख के प्रस्तावों को शासन ने बजट जारी करने को हामी भर दी है। बरसात के बाद ही विभाग द्वारा काम शुरू करवाया जाएगा। चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की नींद टूटने लगती है। चार साल पूरे करने के बाद उन्हें अपने क्षेत्रों के विकास की याद सताने लगती है। इसके पहले जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए धक्के खा रही होती है। प्रदेश में सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं। अब कुछ महीने बाद चुनाव आने हैं तब नेताआें को लालकुआं में सड़क बनाने की याद आई। इसलिए फौरी तौर पर बजट जारी कर दिया गया। बारिश का सीजन है। देखने वाली बात होगी कि सड़क निर्माण कब शुरू हो पाता है।

मुखानी बाइपास का काम पूरा

एसटीएच के पीछे से निकलने वाली बाइपास सड़क को सुधारने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग पूरा कर लिया गया है। शहर की यह अहम सड़क मुखानी चौक को रामपुर रोड से जोड़ती है।

इन सड़कों का होगा काम

नयागांव संभल स्थित चौसाली कॉलोनी, नवाड़खेड़ा में लिंक मार्ग। गाजीफार्म गौलापार, नवाड़खेड़ा में भूमिया मंदिर के आसपास सड़क। गौलापार के नकायल, देवलातल्ला के सिमलार, फरसरामपुर व दौलतपुर मार्ग का सुधारीकरण, गजेपुर गौलापार में पीसी मार्ग व मरम्मत का काम। लालकुआं में ज्वालापोखरी, लक्षमपुर, कुंवरपुर, में सुधारीकरण कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *