34 बांधों-तालाबों में से 13 बांध ही भरे:सप्ताह भर से बारिश बंद, 3 दिन से बीसरलपुर में 1 सेमी भी नहीं बढ़ा पानी, अभी बांध का जल स्तर है 310. 82 आरएल मीटर
सप्ताह भर से बारिश का दौर थमने के साथ ही जिले समेत तीन जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध समेत 34 बांधों में पानी की आवक बंद हो गई है। पांच दिन से तो पानी पांच सेंटीमीटर भी नहीं बढा है। बीसलपुर बांध में स्थिति और खराब है। तीन दिन में एक सेमी पानी भी नहीं आया है। पांच दिन में महज तीन सेमी पानी की आवक हुई है। जिले में भी पांच दिन से एक भी बांध और तालाब में एक सेमी भी पानी नहीं आया है। अभी बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.82 आरएल मीटर है। जिले के 34 बांध और तालाबों में से 13 बांध ही लबालब हुए हैं।
बीसलपुर बांध में जहां तीन दिन से जल स्तर एक ही स्थान पर ठहरा हुआ है तो अन्य बांधों में 10 अगस्त से एक भी सेमी पानी नहीं आया है। ऐसे में अब इनके भरने का खतरा बहरहाल मंडराता नजर आ रहा है। उधर, बारिश नहीं होने से किसान जहां रबी फसल को लेकर अभी से चिंतित होने लगे हैं तो बीसलपुर बांध पानी की अपेक्षाकृत पानी की आवक नहीं होने से इस पानी पर टोंक जयपुर, अजमेर के लोगों लोग बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं आने से मायूस हैं।
900 एमएलडी से अधिक पानी जाता है।
जिले में 34 छोटे-बड़े जल स्रोत (बांध, तालाब) हैं। इनमें से सबसे बड़ा बीसलपुर बांध है। यह टोंक समेत तीन जिलों की लाइफलाइन है। इससे टोंक समेत अजमेर, जयपुर में रोजाना 900 से 1000 एमएलडी पानी पेयजल के लिए खपत होता है। इससे बांध में से रोजाना करीब दो सेमी पानी खपत हो रहा है।
किसान मायूस, बारिश का दौर थमा
जिले समेत आस-पास के जिलों में भी सप्ताह भर से बना बारिश का जोर अब कम पड़ने लगा है। इसी के साथ अब बीसलपुर बांध समेत अन्य बांधों, तालाबों में भी पानी की आवक कम पड़ने लगी है। इससे एक बार फिर से किसानों समेत टोंक, अजमेर और जयपुर के लोगों में भी निराशा है क्योंकि बीसलपुर बांध में से ही टोंक समेत जयपुर, अजमेर जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए रोजाना नो सौ से एक हजार एमएलडी पानी यानी की करीब दो सेंटीमीटर पानी खपत होता है। बीसलपुर बांध से इन तीनों जिलों के लोगों की प्यास बुझती है।
बांध में आज की स्थिति
बीसलपुर बांध केे केचमेंट क्षेत्र में बारिश थमने के साथ ही बांध में पानी की आवक बंद हो है। शनिवार को सुबह दस बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 310.82 आरएल मीटर है। यह 11 अगस्त को इसी समय बांध का जल स्तर 310.81 था।। यानि कि चार दिन में एक सेमी पानी आया है। 12 अगस्त से तो एक सेमी भी पानी नहीं बढा है।
बीसलपुर बांध परियोजना की ओेर सेे जारी की गई अधिकारिक जानकारी के अनुसार बांध के कैंचमेंट यरिया में बारिश कम होने से पानी की आवक बंद हो गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी शिवांगी गोयल ने बताया कि जिले में शनिवार सुबह 8 बजे से ही बांधों का जल स्तर नहीं बढा है। अभी इस सीजन में औसत वर्षा 87.15 एमएम बारिश हुई है। इसी के साथ जिले में अब तक इस सीजन में 532.32 एमएम बारिश हुई है।