Wed. Apr 30th, 2025

17 अगस्त को होगा वक्त बोर्ड का चुनाव:वक्फ बोर्ड के 2 सदस्यों के लिए 177 सदस्य करेंगे मतदान, मतदान के बाद ही होगी मतगणना

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चुनाव 17 अगस्त को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार शाम इसके आदेश जारी किए। जिसके तहत मंगलवार को दोपहर 3 बजे महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनी पार्क में वक्फ बोर्ड के चुनाव होंगे। इसमें मतदान करने वाले सदस्यों की संख्या 177 है। मतदान के बाद मतगणना भी की जाएगी।

बता दें कि वक्त बोर्ड में कुल 5 सदस्यों का चुनाव होता है। जिसमें 3 सदस्यों का चुनाव पिछले दिनों निर्विरोध हुआ था। जिसमें बार काउंसिल सदस्य सैयद शाहिद हसन, पूर्व सांसद अश्क अली टाक और विधायक रफीक खान का निर्विरोध चयन हुआ था। वहीं अब शेष रहे दो सदस्यों को लेकर भी निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

वही मुतवल्ली कोटे से दो सदस्यों के चुने जाने के लिये दो से अधिक नामांकन आने व जांच मे सही पाण् जाने से उनके मध्य चुनाव होगा। मुतवल्ली कोटे से जयपुर के फसीऊद्दीन, जोधपुर को मोहम्मद सद्दीक, जयपुर के मोहम्मद शौकत कुरेशी, अजमेर के मोहम्मद यूसुफ, भीलवाड़ा के शब्बीर अहमद व जयपुर के उसमान कुरेशी के मध्य चुनाव होगा।

निर्विरोध चुने गए तीन सदस्यों व मुतवल्ली कोटे से चुनाव होकर जीतकर आने वाले दो सदस्यों को देखते हुये लगता है कि सरकार द्वारा मनोनीत होने वाले तीन सदस्यों मे धार्मिक विद्वान, शिया धर्मगुरु व सामाजिक वर्कर मे से दो महिला सदस्य निश्चित होगी एवं एक अन्य सदस्य के तौर पर सरकारी अधिकारी मनोनीत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *