जल जीवन मिशन:प्रदेश में अभियान के तहत 9 लाख परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन’

जयपुर प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) में अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 9 लाख घरों में नल कनेक्शन हो गए है। प्रदेश के 43 हजार 323 गांव और ढाणियों में एक करोड़ एक लाख 32 हजार 274 परिवारों में से 20 लाख 74 हजार 753 से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन से पेयजल मिल रहा है। राज्य के 43 हजार 323 गांवों में से अब तक 43 हजार 204 में वीडब्ल्यूएससी का गठन करते हुए 99.72 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
मिशन की मॉनिटरिंग जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत कर रहे है। जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने सोमवार को आंकड़े जारी किए।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी। मिशन के बाद मौजूदा सरकार ने 9 लाख 622 परिवारों को नल कनेक्शन दिए है। अब तक 635 गांवों तथा 67 ग्राम पंचायतों के सभी घरों में हर घर नल कनेक्शन हो गया है। जलदाय विभाग ने मौजूदा वित्तीय साल में 30 लाख घरों को नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। फरवरी माह से अब तक 27 हजार 268 गांवों में 69 लाख 50 हजार से अधिक कनेक्शन की स्वीकृतियां दी है।