22 को रक्षाबंधन, घर पहुंचने की जल्दी:21 को दिल्ली, भोपाल और इंदौर की ट्रेनों में सीटें फुल
रक्षाबंधन के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है। 21 अगस्त को ग्वालियर से भोपाल, दिल्ली और इंदौर जाने के लिए कुछ ट्रेनों में तो नो रूम लिखकर आ रहा है तो कुछ ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। हालांकि कई ट्रेन ऐसी हैं जिनमें अभी भी सीटें खाली हैं। ग्वालियर से भोपाल जाने के लिए पाताल कोट एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी और अमृतसर- सीएसटीएम में टू एस श्रेणी में नो रूम लिखकर आ रहा है। यानी इन ट्रेन में एक भी सीट खाली नहीं है।
इसी तरह 21 अगस्त को ग्वालियर से दिल्ली जाने के लिए तेलंगाना एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में और मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस में टू एस श्रेणी में नो रूम आईआरसीटीसी के पोर्टल पर लिखकर आ रहा है। हालांकि ग्वालियर से भोपाल और दिल्ली जाने के लिए 21 अगस्त को मुंबई राजधानी , शताब्दी एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोविड के दौर में रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसलिए वेटिंग टिकट पर यात्री यात्रा नहीं कर पाएंगे।
ग्वालियर से भोपाल
- नो रूम: 21 अगस्त को पाताल कोट एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी और अमृतसर एक्सप्रेस में जगह नहीं।
- वेटिंग: पंजाब मेल स्पेशल, नई दिल्ली-त्रिवेेंद्रम स्पेशल, भोपाल एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, अमृतसर नांदेड़ स्पेशल, आगरा-एलटीटी, नई दिल्ली-मैसूर, मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस।
ग्वालियर से दिल्ली
नो रूम: 21 अगस्त काे तेलंगाना एक्सप्रेस में ग्वालियर से दिल्ली जाने के लिए स्लीपर श्रेणी और मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस में टू एस श्रेणी में कोई सीट खाली नहीं है। बेंगलुरु-नई दिल्ली, उत्कल एक्सप्रेस में भी दिल्ली के लिए टू एस श्रेणी में नो रूम है।
वेटिंग: विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस में स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में वेटिंग का टिकट मिल रहा है। सचखंड स्पेशल में स्लीपर में थर्ड और सेकंड एसी में सभी सीटें फुल हैं। झेलम एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी की सीटें फुल हैं।